उत्तर प्रदेश की पूर्व सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कोरोना संक्रमण और बीते दिनों आए चक्रवातों को लेकर बेतुकी बयानबाजी की है। दरअसल, मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कोरोना और तूफ़ान के लिए केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ये सब प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश में इसलिए आ रही हैं क्योंकि बीजेपी सरकार ने शरियत में दखलअंदाजी की है।
सपा सांसद ने कहा- आसमान वाला इन्साफ करता है
सपा सांसद हसन ने कहा कि सीएए और एनआरसी कानूनों के ज़रिये मुसलमानों को निशाना बनाया गया। पिछले सात साल में सरकार ने सिर्फ धार्मिक भेदभाव पैदा करने वाले कानून बनाये। सरकार की नाइंसाफी की वजह से महामारी और दो बार तूफान आ चुके हैं। अगर जमीन वाले इंसाफ नहीं करते हैं तो फिर आसमान वाला इंसाफ करता है।
सपा सांसद एसटी हसन ने आगे कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक हैं। हम सब ये मानते हैं की दुनिया चलाने वाला और दुनिया में इंसाफ करने वाला कोई और है। जब आसमान वाला अपना इंसाफ करता है तो उसमे if या but नहीं होता है। आपने देखा नहीं पिछले दिनों कितनी लाशों का अपमान हुआ। कुत्तों को लाशें खानी पड़ीं। नदी में लाशें बहा दी गयी। श्मसानों में लकड़ियां तक नहीं मिली।
यह भी पढ़ा: मीडिया के खिलाफ इमरान सरकार का मास्टरप्लान, सरकार-सेना के खिलाफ बोलना पड़ेगा मंहगा
उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों का कोई हक नहीं है। सिर्फ बड़े लोगों का हक़ है। जिसने अमीर को पैदा किया है उसी ने गरीब को पैदा किया है वो सब का मालिक है। देश के हाकिम हैं उन्हें देख कर मुझे आगे और अंदेशा है की आने वाले समय में और भी आसमानी आफतें आ सकती हैं।