‘बिग बॉस 14’ के खत्म होने के बाद से ही राखी सावंत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘बिग बॉस 14’ के घर से निकलने के बाद राखी सावंत अब अपनी मां की देखभाल में जुट गई हैं। मां के इलाज के लिए रुपए जमा करने के लिए ही राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंट्री की थी। ऐसे में सलमान खान ने राखी सावंत के आगे मदद का हाथ बढ़ाया था। ‘बिग बॉस 14’ के घर में सलमान खान राखी सावंत को पूरा सपोर्ट करते नजर आए थे।

कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर करके सलमान खान को शुक्रिया कहा था। इसी बीच सलमान खान के भाई सोहेल खान ने भी राखी सावंत की मदद करने का वादा कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने किया है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर सोहेल खान की एक वीडियो शेयर की है।
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव ने मांगी काजल राघवानी से माफी, एक्ट्रेस बोली- ‘भगवान बनने की…’
इस वीडियो में सोहेल खान राखी सावंत को मदद का भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सोहेल खान कह रहे हैं, ‘डियर राखी अगर आपको और आपकी मम्मी को किसी भी चीज की जरूरत हो तो आप मुझे सीधा फोन कर सकती हैं। मैं आपनी मां से सभी नहीं मिला लेकिन मैं आपको जानता हूं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine