दिवाली के बाद दिल्ली में स्मॉग का कहर, AQI बेहद खराब, रेड जोन' में पहुंची 

दिवाली के बाद दिल्ली में स्मॉग का कहर, AQI बेहद खराब, रेड जोन’ में पहुंची 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। दिवाली के तुरंत बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में मंगलवार सुबह स्मॉग की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘रेड जोन’ में पहुंच गई। कुल 38 निगरानी केंद्रों में से 31 ‘बेहद खराब’ और चार गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किए गए।

CPCB के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पूर्वाह्न 11 बजे 359 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। सोमवार को यह औसत AQI 345 था। दिल्ली के कुछ इलाकों में यह आंकड़ा 400 के पार चला गया बवाना में 432, जहांगीरपुरी में 409, वजीरपुर में 408 और बुराड़ी में 405 AQI दर्ज किया गया।

हवा बिगड़ने पर राजनीति तेज: पंजाब में पराली जलाने का आरोप
दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा को लेकर सियासत भी गरमा गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) शासित पंजाब* पर आरोप लगाया कि वहां किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि दिवाली की रात पराली जलाने की सबसे ज़्यादा घटनाएँ पंजाब में ही हुईं। सिरसा ने अपने दावे के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन में पराली जलाने के कथित वीडियो भी दिखाए।

उन्होंने AAP नेताओं पर ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री, भाजपा और सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा दिवाली मनाने और पटाखे फोड़ने की निंदा’ करने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही कहा कि हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का असली कारण पंजाब में पराली जलाना है। सिरसा ने कहा,हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने लोगों को पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाने का मौका दिया है।

पटाखा दिशानिर्देशों के उल्लंघन में 150 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में 150 प्राथमिकी दर्ज की हैं। द्वारका जिले में 24, रोहिणी में 24, और बाहरी जिले में 40 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि रोहिणी में पटाखे की अवैध बिक्री को लेकर तीन प्राथमिकी भी दर्ज हुई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर सुरक्षित रहे और वायु गुणवत्ता और खराब न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे सप्ताह निगरानी जारी रहेगी।

हरियाणा और पंजाब में भी ‘खराब’ हवा
दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी हवा की गुणवत्ता खराब रही। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में बहादुरगढ़ का AQI मंगलवार सुबह आठ बजे 358 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। जींद (350), गुरुग्राम (348), रोहतक (343), और भिवानी (307) भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहे। वहीं, पंजाब के कुछ हिस्सों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में रही अमृतसर (212), जालंधर (242) और लुधियाना (268) AQI दर्ज किया गया।