यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कई तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं। कटरा बाजार विधानसभा के भदैंय्या कटहारिया गांव में एक घटना का एक वीडियो मंगलवार को वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। गांव में बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी व विधायक बावन सिंह जनसंपर्क कर रहे थे।
भदैंय्या कटहरिया गांव के लोगों ने पहले विधायक से कई सवाल किए। इसके बाद गांव के लोग सपा मुखिया अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यही नहीं सपा के प्रत्याशी बैजनाथ दुबे के जिंदाबाद के भी नारे लगे।
राम जन्मभूमि के बाद अब हनुमान जन्मभूमि को लेकर बहस, जानें इन दो धार्मिक संस्थाओं में क्यों छिड़ी जंग
गांव के लोगों की ओर से लगातार नारे लगते रहे। मौके की नजाकत को भांपकर विधायक गांव से वापस लौट पड़े। गांव के लोग पीछे- पीछे चलकर भी नारे लगाते रहे। लेकिन विधायक ने मौके पर चतुराई दिखाई और बिना कुछ बोले ही चले गए। चर्चा है कि गांव के लोगों में नाराजगी दूर करने के लिए ही विधायक गांव गए थे, लेकिन वहां विरोध का सामना करना पड़ा।