गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर परिवर्तन स्मारक परिसर में महिला कल्याण निगम द्वारा संचालित शीरोज रेस्टोरेंट्स एसिड अटैक सर्वाइवर्स लड़कियों व महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, ये मिसाल है इस बात की यदि जीत का जुनून हो तो दर्द आपके रास्ता की बाधा कभी नहीं बन सकता है।
धीरेंद्र सिंह सिंह द्वारा स्केटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शीरोज रेस्टोरेंट में बुलाकर एसिड अटैक लड़कियों का हौसला बढ़ाया गया, साथ ही स्केटिंग प्लेयर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा पद्धति लागू करने वाली किताब एग्जाम वारियर्स बच्चों व खिलाड़ियों को प्रदान करने के साथ बच्चों व स्केटिंग खिलाड़ियों को शीरोज रेस्तरां में ही जलपान करा कर एसिड अटैक लड़कियों / महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना छोटे बच्चों व खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के बाद विधायक धीरेंद्र सिंह से एसिड अटैक शीरोज संस्था के बारे में यह पूछने पर कि आप क्या संदेश देना चाहेंगे तो उन्होंने शायरी कहते हुए कहा कि यदि हौसला मन में हो तो पहाड़ सरीखा दिखता लक्ष्य भी बौना साबित हो जाता है।
यह भी पढ़ें: आज मोदी है तो मुमकिन है केवल भारत का नारा नहीं, बल्कि वैश्विक मंत्र बन गया है : CM योगी
जेवर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आवास में हुई मेरठ मंडल के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समझ प्रस्ताव रख स्केटिंग प्लेटफार्म को जल्द से जल्द बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह जेवर विधायक द्वारा किया गया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी गोयल अपर मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए अपर मुख्य सचिव खेल व उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण को जल्द से जल्द स्केटिंग प्लेटफार्म बनाने का आदेश दिया।