अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। आपको बता दें कि राज 2 महीने से जेल में बंद थे।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा लंबे समय से जेल में बंद थे। राज पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप पर पेश किए जाने का गंभीर आरोप है। हाल ही में मुंबई पुलिस ने करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल थी। लेकिन अब आखिरकार राज कुंद्रा ने राहत की सांस ली है।
19 जुलाई से जेल में थे राज कुंद्रा
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद थे और लगातार कोर्ट से जमानत की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में आज एक लंबे वक्त के बाद उनको जमानत दी गई है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी।
राज को लेकर हुआ था खुलासा
हाल ही में खुलासा हुआ था कि हॉटशॉट ऐप को आर्म्सप्राइम लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था, जिसमें राजकुंद्रा और सौरभ कुशवाहा निदेशक थे। खबर सामने आई थी कि 35% हिस्सेदारी रखने वाले कुशवाहा ने पुलिस के सामने कहा था कि वीडियो अपलोड करने सहित ऐप का नियंत्रण राज कुंद्रा के हाथों में था।
इतना ही नहीं कुशवाहा ने कहा है कि हॉटशॉट को यूके स्थित केनरिन लिमिटेड को बेच दिया गया था और राजकुंद्रा ने बिक्री से एक दिन पहले आर्म्सप्राइम निर्देशक का पद छोड़ दिया था। जबकि राज की पत्नी और अभिनेता शिल्पा शेट्टी, जिन्हें गवाह नंबर 39 के रूप में चार्जशीट में पेश किया गया है। शिल्पा ने कहा है कि वह व्यस्त थीं और उन्होंने पति से उनके काम के बारे में नहीं पूछा था।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 2015 में वियान इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी। वियान इंडस्ट्रीज जो एनिमेशन, कार्टून और ऐप बनाने का काम करती थी। खबर के अनुसार जब इसी साल फरवरी महीने में क्राइम ब्रांच ने इस मामले का भंडाफोड़ किया था और राज के पीए उमेश कामत को गिरफ्तार किया तो शिल्पा ने इसको लेकर अपने पति से पूछताछ की थी।