Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 362 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल निशान में

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती सत्र में ही निवेशकों को झटका लगा और प्रमुख सूचकांक लाल निशान में फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 362 अंकों की गिरावट के साथ 85,077.62 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 72.20 अंक टूटकर 26,178 के आसपास कारोबार करता दिखा।

इन शेयरों में दिखी मजबूती

हालांकि बाजार में गिरावट के बीच कुछ दिग्गज शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर हिंदाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए।

इन स्टॉक्स पर दबाव

दूसरी ओर, कई बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार की चाल कमजोर बनी रही।

मिडकैप और स्मॉलकैप सपाट

खबर लिखे जाने तक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में करीब 1% और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8% की तेजी देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मीडिया सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...