अजय देवगन के साथ अब शाहरुख खान भी बेचेंगे पान मसाला, लोगों ने बनाया मजाक

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्मों के चलते तो चर्चा में बने ही रहते हैं लेकिन उनका एक एड यानि कि विमल पान मसाला भी खूब चर्चित है। अब अजय के विमल पान मसाला के साथ बॉलीवुड के किंग खान का नाम भी जुड़ गया है। अब शाहरुख भी इस बार अजय के साथ मान मसाला का एड करते नजर आए हैं। जिसके बाद यूजर लगातार ट्विटर पर शाहरुख खान  और अजय देवगन  को लेकर मजेदार मीम्स  बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल कई लोगों को अजय के साथ शाहरुख का विमल एड में स्क्रीन स्पेस शेयर करना बिल्कुल नहीं भाया और फिर सोशल मीडिया पर शुरू हुई मीम्स की बौछार। लोगों के तरह -तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। अजय देवगन और शाहरुख खान के क्रेजी फैंस ने इसे ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।

अजय तो पहले भी ट्रोल्स के निशाने पर रह चुके हैं मगर इस बार शाहरुख खान को भी इसका निशाना बनना पड़ा है और इस एड से जुड़े हुए कई सारे मीम्स  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए जा रहे हैं।

एक शख्स ने नाराजगी जताते हुए कि- हम आप को मिस कर रहे थे और इस उम्मीद में थे कि आपको 2021 में स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। आप विमल एड के साथ आए Lol. अब आपसे और कुछ डिमांड नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज की अजीबोगरीब घोषणा, इस वजह से 23 को पूरे प्रदेश में बजवाएंगे सायरन

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरुख खान दोनों ही फिल्मी दुनिया पर राज करते हैं। इन दोनों ही सितारों की भारी फैन फॉलोइंग हैं। बावजूद इसके ये दोनों सितारे एक साथ कभी भी ऑन स्क्रीन नहीं नजर आ सके। मगर अब ये कारनामा एक विज्ञापन कंपनी ने कर दिखाया है।  ये एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां एक तरफ शाहरुख खान पठान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन भुज, मैदान ,मेडे , थैंक यू जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button