जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मुहीम चला रहे सुरक्षाबलों के जवानों को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, सुरक्षाबलों के जवानों ने शोपियां जिले से सात ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकियों को मदद पहुंचाते थे। इसके साथ पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हैंड ग्रेनेट, गोला बारूद और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किये हैं।

आतंकियों के इन सहयोगियों को अलग अलग स्थान से किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि ओजीडब्ल्यू यानी ओवर ग्राउंड वर्कर कहे जाने वाले आतंकियों के इन सहयोगियों के सम्बन्ध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन सहयोगियों की गिरफ्तारी से इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर टूट गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि 5 मार्च की रात को सेना तथा सीआरपीएफ के सहयोग से रात भर चली छापेमारी के दौरान जिले के दाचीपोरा, मीमेंदर और वेसिल गांव से आतंकवादियों के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी पहुंची बंगाल की सियासी जंग, ममता के पैर को लेकर केशव प्रसाद ने कसा तंज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार ओजीडब्ल्यू की पहचान समीउल्लाह चोपन, हिलाल अहमद वानी, रमिज़ अहमद वानी, रऊफ अहमद वानी, जाहिद अहमद वानी, फैजान अहमद खान और शाहिद अहमद राथर के रूप में की है। इस संदर्भ में मामला दर्ज करके पकड़े गये ओजीडब्ल्यू से पूछताछ की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine