यूपी पहुंची बंगाल की सियासी जंग, ममता के पैर को लेकर केशव प्रसाद ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में जारी वाकयुद्ध की तपिश अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलने लगी है। दरअसल, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में हुए फ्रैक्चर को लेकर यूपी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सत्ता से ममता बनर्जी का पैर उखड़ गया है। अब बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है।

केशव प्रसाद ने कुशी नगर एयरपोर्ट पर में दिया

केशव प्रसाद मौर्या ने यह बयान शनिवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। वह खड्डा विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। जनता ने ममता बनर्जी की सरकार को नकार दिया है। हताशा में वह तरह-तरह का नाटक कर रही हैं। सत्ता से उनका पांव पूरी तरह उखड़ चुका है।

 केशव प्रसाद ने कहा कि कुशीनगर बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए महातीर्थ स्थली है। इसके और खासकर बौद्ध सर्किट के अन्य पर्यटक स्थलों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली का सौंदर्यीकरण कर इसे विश्व स्तरीय पर्यटक स्थली बनाने के लिए सरकार जो भी संभव होगा कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, यशवंत सिन्हा ने उठाया टीएमसी का झंडा

 एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से भारत ही नहीं पूरे विश्व में सद्भाव का संदेश गया है। इसी तरह काशी और मथुरा का भी संपूर्ण विकास किया जाएगा। मौर्य ने कहा कि जबरन धर्मांतरण गलत कार्य है। यह नहीं होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने इसे रोकने के लिए कानून बनाया है जिसका पालन कड़ाई से कराया जा रहा है।