बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘पगलैट’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। फिल्म को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में एक एक्ट्रेस और निर्देशक सीमा पाहवा ने इस फिल्म से अपनी नाराजगी जताई है।
बता दें पगलैट को ओटीटी पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां फैंस को इसकी कहानी बेहद दिलचस्प लगी है। लेकिन सीमा पाहवा का कहना है कि, ‘उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम प्रसाद की तेरहवी’ और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म पगलैट की स्टोरी एक जैसी ही है। यहां तक की लोकेशन्स भी नहीं बदली गई हैं।’
एक्ट्रेस का कहना है कि, ‘वो ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। राम प्रसाद की तेरहवी’ को अक्टूबर 2019 में मियामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया था। जबकि इसके ठीक बाद नवंबर 2019 में ‘पगलैट’ की शूटिंग शुरू हुई। वहीं ‘राम प्रसाद की तेरहवी’ 1 जनवरी 2021 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।’
सीमा पाहवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘हां, मैंने सान्या की पगलैट देखी है। ईमानदारी से कहती हूं, मैं फिल्म देखकर बहुत दुखी हो गई। इसके बाद मैंने लॉजिक के साथ सोचना शुरू किया कि हो सकता है कि दो लोग एक ही समय पर एक जैसी चीज सोच रहे हों, ये बिल्कुल हो सकता है लेकिन मुझे बुरा लगा।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘खासकर इस वजह से भी कि इस फिल्म की शूटिंग तब शुरू हुई जब लोग पहले ही ‘राम प्रसाद की तेरहवी’ देख चुके थे।’ उन्हें ये स्टोरी पहले से पता थी। इसलिए मुझे बुरा लगा कि शायद उन लोगों को अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव कर लेना चाहिए था। लेकिन उन्होंने इस बात को अनदेखा किया। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण रहे होंगे।’
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में उतरी मिस इंडिया की रनर अप, खुद गांव-गांव जाकर शुरू किया प्रचार
बता दें सामी ने इस फिल्म को देखने के बाद काफी ठगा हुआ महसूस किया है। उनका कहना है कि, ‘ये सच है कि जब ऐसा होता है तो आप ठगा हुआ महसूस करते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने आपको धोखा दिया है। मैं बस इतना जानती हूं कि मैंने एक फिल्म बनाई, वो भी पूरी ईमानदारी के साथ। दर्शकों और समीक्षकों ने फिल्म की प्रशंसा की। मेरी फिल्म 60 दिनों तक थिएटर्स में चली और यही मेरा पुरस्कार है।’