बलिया। पुलिस ने तीन दिन पहले मनियर में हुई घटना का पर्दाफाश कर दिया है। यू-ट्यूब देखकर नौकर ने ही पौने दो लाख रुपए व मोबाइल लूटे जाने की साजिश रची थी। पुलिस ने गुरूवार को नौकर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 जनवरी को को मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी अख्तर अंसारी के नौकर मनीष द्वारा बैंक से एक लाख 70 हजार रुपए निकाल कर लाते समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मनियर पुलिस व स्वाट टीम को घटना के अनावरण के लिए निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मनियर के प्रयास से यह सामने कि अख्तर अंसारी का नौकर मनीष ही घटना का मुख्य सूत्रधार है। नौकर मनीष ने ही अपने साथी इंद्रजीत यादव उर्फ गोलू के साथ योजनाबद्ध तरीके से पैसा बैंक से निकाल कर पैसे व मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल को अपने साथी इंद्रजीत यादव को दे दिया। इसके बाद अख्तर अंसारी को सूचना किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसा, मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया गया है। लेकिन पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए एक लाख 66 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
बकौल एसपी नौकर मनीष व उसके साथी ने बताया कि इस घटना की कहानी हम लोगों ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई थी। उसी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया था। घटना के अनावरण के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना लूट की नहीं थी। बल्कि मालिक का पैसा हड़पने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाई गयी थी। पुलिस अधीक्षक ने सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने ने की घोषणा की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine