विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज फिल्म को मिल रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिली. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने फिल्म की जमकर तारीफ की, जिसके बाद मेकर्स की काफी खुश हैं. फिल्म निदेशत विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर पीएम मोदी का आभार जताया तो फैंस भी इस जश्न में शामिल हो गए और इसे असली प्रमोशन बताते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट (#BycottKapilSharmaShow) करने की मांग करने लगे.
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की टीम को देख एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
IMDB पर फिल्म को मिली 10/10 की रेटिंग
तरण आदर्श ने फिल्म को 5 से 4 रेटिंग देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की है. IMDB पर भी इस फिल्म को 10/10 रेटिंग मिली है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ में साउथ सुपर स्टार प्रभास और पूजा हेगडे की फिल्म ‘राधे-श्याम’ भी रिलीज हुई हैं. लेकिन सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ‘राधे-श्याम’ को कांटे की टक्कर दे रगी हैं.
कपिल शर्मा पर लोग निकाल रहे हैं भड़ास
सोशल मीडिया पर The Kapil Sharma Show पर एक बार फिर गुस्सा निकल रहा है. लोग #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड कर रहे हैं.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स, इस्लाम, जिहादियत और हिन्दू
ये था मामला
ये मामला तब सामने आया था जब एक सोशल मीडिया यूजर ने विवेक से अपनी फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की रिक्वेस्ट की थी. इसके जवाब में उन्होंने लिखा था कि मैं यह तय नहीं कर सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे इन्वाइट किया जाना चाहिए. यह उनके और उनके प्रोड्यूसर की इच्छा पर निर्भर करता है, जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं यही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था कि ‘वो राजा हैं हम रंक.’ एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था, कि उन्होंने हमें बुलाने से इनकार कर दिया है, क्योंकि हमारी फिल्म में कोई भी बड़ा कमर्शियल स्टार नहीं है.