प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में चूक देश के साथ साजिश: आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा में चूक को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में हुए साजिश को देश के साथ साजिश बताते हुए कहा कि देशवासी साजिशकर्ताओं को माफ़ नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन कुछेक लोग इसमे सेंध लगाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने आये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में डिजिटल इंडिया की बात की थी। युवाओं के लिए तमाम योजनाओं की उन्होंने घोषणा की थी। आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में और भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति की दिशा ही देश की दिशा होगी। भारत दुनिया में ताकत के रूप में उभर रहा है और वैश्विक मंच पर स्थापित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत कोरोना प्रबंधन में पूरी दुनिया में अव्वल रहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड काल में आई दुश्वारियों का उल्लेखकर कहा कि कोरोना काल में उन्होंने महसूस किया कि छात्र-छात्राएं पढ़ना चाहते थे, वे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन संसाधन के अभाव में वे बेबस रहे। उसी समय उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे। वाराणसी के 90 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ ही डिजिटल एसेसरीज भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे टेबलेट एवं स्मार्टफोन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा युवाओं के लिए चालू किए गए स्टार्टअप, स्टैंड अप, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से सूचनाएं समाहित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में लागू किया है। काशीवासियों को गर्व है कि उनके सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका विशेष ध्यान एवं लगाव के साथ ही लाभ यहां के लोगों को मिलता है। काशी से पूरी दुनिया को दृष्टि प्राप्त होती है। काशी विकास के प्रत्येक दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समय के अनुरूप काशी विकास नहीं कर पाया था, लेकिन आज 7 वर्षों में अपने प्राचीनता एवं आध्यात्मिकता को बनाए रखते हुए काशी विकास के प्रगति पर अग्रणी है। आदित्यनाथ ने सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय पुनरुद्धार कार्यक्रम में आमंत्रित राष्ट्रपति को जाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें मना कर दिया था, बावजूद इसके तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम में शिरकत की थी, लेकिन काशी में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में काम करने वाले कामगारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया और उनके साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया था।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री का स्वागत प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश का स्वरूप ही नया बना दिया है। पहले जहां इस प्रदेश को पिछड़ा एवं बीमारू प्रदेश के रूप में पहचाना जाता था, वही आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है और प्रदेशवासी इससे अभिभूत हैं। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि पहले यहां के बच्चे प्रदेश से बाहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जाते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने के बाद बच्चे प्रदेश के अंदर ही विभिन्न स्थानों पर रहकर तैयारी कर रहे हैं।

सम्मेलन में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और अन्य अफसर, भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में कोविड से बचाव की तैयारियों को परखा

इन छात्रों को मिला स्मार्ट फोन

सम्मेलन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अग्रसेन बालिका कॉलेज की आर्या सिंह, आल्या सिंह, आयुषी चौरसिया, दिव्या त्रिपाठी एवं फातिमा को स्मार्टफोन तथा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के अमन चौरसिया, योगेश्वर मौर्या, अंकित शर्मा, नागेंद्र प्रताप यादव एवं आदर्श पांडेय को अपने हाथों से टैबलेट वितरित किया। इसके बाद 1200 छात्र-छात्राओं को मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्मार्टफोन एवं टैबलेट उपलब्ध कराए।