उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, चंपावत, पिथौरागढ़ समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। नदियां उफान पर हैं। जिससे स्थानीय लोगों में बादल फटने की दहशत है।
लैंडस्लाइड की एक और घटना
इन सबके बीच उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की एक और घटना सामने आई है। इस साल लगातार लैंडस्लाइड की घटना से वैज्ञानिक चिंता में हैं कि इन घटनाओं से 2013 की केदारनाथ जैसी त्रासदी फिर ना हो।
यह भी पढ़ें: 24 रूसी राजनयिकों को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला, कहा, इतने तारीख तक छोड़ दें देश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है।