उत्तर प्रदेश फिल्म की शूटिंग के लिहाज से एक शानदार प्रदेश है। इस प्रदेश की कला संस्कृति सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। फिल्म सिटी के निर्माण के बाद बड़े बड़े निर्माता निर्देशकों के साथ काम करने का सपना देखने वाले युवा कलाकारों का सपना अब अपने प्रदेश में ही पूरा हो सकेगा। ये बातें अभिनेता सतीश कौशिक ने अपनी नई फिल्म कागज़ के प्रीमियर के अवसर पर कहीं। लखनऊ में फिल्म के प्रीमियर लांच पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सूक्ष्म उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर सतीश कौशिक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि कोरोना काल के बाद सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म उत्तर प्रदेश में शूट हुई। ये फिल्म यूपी के एक व्यक्ति की वास्तविक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में लोगों को यूपी के ग्रामीण इलाकों को देखने का मौका मिलेगा। यूपी में ढेर सारी खूबसूरत लोकेशन्स हैं। मेरा मानना है कि फिल्म सिटी के निर्माण के बाद मुम्बई से ज्यादा फिल्में यूपी में शूट होंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म बंधू नीति के तहत मिलने वाली सहायता से यूपी में शूटिंग के रास्ते निर्माता निर्देशकों के लिए आसान हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सूक्ष्म उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि फिल्म जगत को उत्तर प्रदेश में भी स्थान मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म निर्माण को लेकर ढेर सारी सहूलियतें दे रही है। आज प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा फिल्में बन रहीं हैं। आने वाले दिनों में यूपी में फिल्म उद्योग को नया आयाम मिलेगा।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी निभा रहे मुख्य किरदार
अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को कायल करने वाले जाने-माने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगें। वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म कागज ऐसे आम आदमी की कहानी है जो जिंदा रहते हुए सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया जाता है। फिल्म में एक आम आदमी की भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ कानूनी संघर्ष की दास्तां को दिखाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ मोनल गज्जर, मीता वशिष्ठ, अमर उपाध्याय और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगें।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने नेशन ने मांगा जवाब, सुप्रीम कोर्ट से पूछ लिया ये बड़ा सवाल
यूपी के व्यक्ति पर आधारित है कागज की कहानी
फिल्म कागज़’ की वास्तविक कहानी और परिकल्पना आजमगढ़ के एक छोटे से गांव अमिलो के एक शख्स लाल बिहारी मृतक के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूर सीतापुर जिले के कन्दुनी गांव में की गई है। सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म की पटकथा इम्तियाज हुसैन ने लिखी है। इसके दमदार संवाद अंकुर सुमन और शशांक खंडेलवाल ने बुने हैं। वास्तविक लोकेशन की शानदार सिनेमेटोग्राफी अर्कोडेब मुखर्जी ने की है। सलमान खान फिल्म्स और सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण सलमा खान, निशांत कौशिक और विकास मालू द्वारा किया गया है। यूपी के सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के साथ फिल्म कागज जी 5 ओरिजनल पर भी रिलीज की गई।