बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में जारी चुनाव प्रचार अपने पूरे ऊफान पर है। इस चुनाव प्रचार के जरिये सभी राजनीतिक नेता अपने-अपने दल के लिए वोट बैंक मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। ऐसा ही एक चुनाव प्रचार बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर रहे थे। हालांकि, इस रैली में वह तब स्तब्ध रह गए जब वहां खड़े लोगों ने लालू जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।

नीतीश कुमार चन्द्रिका राय के समर्थन में रैली करने पहुंचे
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश बुधवार को परसा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी और लालू के बेटे तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस वक्त उनके साथ मंच पर चन्द्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय भी मौजूद थी।
इस जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने एश्वर्या राय का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की के साथ गंदा व्यवहार हुआ है, उनका इतना कहते ही वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे। लोगों के इस कृत्य से नीतीश गुस्सा गए।
यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर आपस में भिड़े पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री,ये है वजह
बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से मई 2018 में हुई थी। हालांकि, कुछ ही महीने बाद ये रिश्ता टूट गया। तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी लगाई, उधर ऐश्वर्या ने यादव परिवार के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine