लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से पौष पूर्णिमा पर हरिद्वार की तर्ज पर मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, शंखनाद, पुष्पांजलि के साथ पांच विशेष पात्रो से 79वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती का आयोजन गुरुवार को झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर किया गया।

सनातन गोमती आरती में नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प
सनातन गोमती आरती में नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प: वाराणसी के पूज्य ओमा जी महाराज व आनंद नारायण जी महाराज के सानिध्य में हुई आरती में अध्यक्ष डॉ प्रवीण ने बताया कि महाआरती के बाद घाट पर जगमगाते 501 दीपो से सभी भक्तों को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया गया। बाद में भक्तों ने संकल्पित दीपो का जल प्रवाह करके दीपदान किया। इस अवसर पर पूज्य ओमा जी महाराज ने कहा कि गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर एनजीटी के नियमो का पालन किया जाये। नदी से दोनो ओर 100 मीटर का अवैध कब्जा हटाया जाये, नही तो बाकी बची नदी का जल स्तर और गिरकर नदी का जल समाप्त कर देगा।
इस अवसर पर घाट पर घंटे घड़ियाल के साथ दीपो से जगमगा रहा था। महाआरती में प्रभारी एलपी यादव, विकास मिश्र, अमित श्रीवास्तव, कमल कपूर, प्रदीप पांडेय, पवन यादव, कोमल, एसपी त्रिपाठी, नौशाद आदि उपस्तिथ रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine