सलमान खान ने ‘स्पेशल बच्चों’ के साथ किया डांस,वीडियो पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं अपने नेक कामों को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। खासकर बच्चों से सलमान खान का प्यार किसी से छिपा नहीं है। सलमान अक्सर ही छोटे बच्चों के साथ धमाल मचाते नजर आ जाते हैं। अब उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें सलमान खान कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद ‘भाईजान’ ने शेयर किया है। जो थोड़ा पुराना है। उन्होंने वर्ल्ड सिंड्रोम डे पर ये वीडियो शेयर किया है।

सलमान खान ने ‘स्पेशल बच्चों’ के किया डांस

वीडियो में सलमान खान कुछ बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद एक्टर के फैन उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। स्पेशल बच्चों के साथ सलमान खान का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है- ‘उमंग के बच्चों के साथ डांस। भगवान आपको खुश रखे। सभी को ढेर सारा प्यार।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सलमान इन बच्चों को डांस सिखा रहे हैं और इनके साथ मिलकर मस्ती कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: सिद्धार्थ शुक्ला ने किए माइकल जैक्सन के जबरदस्त मूव्स, कहा- ‘जल्द होगा बड़ा धमाका’

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस को उनका यह वीडियो इतना पसंद आया है कि इसे अभी तक 22 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सलमान के साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस बीना काक और बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रही हैं। जो इस मूमेंट को एक्टर के साथ एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर भी फुल मस्ती मूड में दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ बच्चे भी काफी खुश लग रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button