हरिद्वार। रुड़की तहसील में भारतीय किसान यूनियन एवं ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें राशन डीलर पर धांधली का आरोप लगाते हुए उसे बदलने की मांग की गई है। रुड़की तहसील में राशन डीलर की कार्यप्रणाली से नाराज भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के किसान एवं पाडली और कमेलपुर गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

किसान नेता फरमान त्यागी का आरोप है कि पाडली और कमेलपुर गांव का राशन डीलर लोगों के साथ धांधली कर रहा है और समय पर राशन नहीं बांट रहा है। ऐसे में डीलर को बदलना जरूरी है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम खुद ही राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गड़बड़ी करने और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine