ईरान में विद्रोह की आग: सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 538 की मौत, अमेरिका-इजरायल पर हमले की चेतावनी

दुबई/तेल अवीव। ईरान में मौजूदा सत्ता के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं। राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में हालात बेकाबू हैं। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 538 लोगों की मौत हो चुकी है। यह दावा अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संस्था ने किया है।

10 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी हिरासत में
‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, ईरान में चल रहे इन प्रदर्शनों के दौरान 10,670 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट और फोन सेवाएं भी बंद कर दी हैं, जिससे वास्तविक स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया है।

ईरान के हालात पर इजरायल की पैनी नजर
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान में हो रहे व्यापक प्रदर्शनों के परिणामों पर उनका देश करीबी नजर बनाए हुए है। साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में उन्होंने ईरानी नागरिकों के साहस की सराहना की और उम्मीद जताई कि अत्याचार खत्म होने के बाद ईरान और इजरायल के संबंध दोबारा बेहतर हो सकते हैं। इस बीच नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी ईरान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है।

अमेरिका और इजरायल को ईरान की खुली चेतावनी
ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकिर कालिबाफ ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो अमेरिकी सेना और इजरायल को निशाना बनाया जाएगा। संसद सत्र के दौरान ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए गए। कालिबाफ ने कहा कि हमले की स्थिति में क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य ठिकाने और जहाज ईरान के वैध लक्ष्य होंगे।

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा कि “ईरान आजादी चाहता है, जो उसने शायद पहले कभी नहीं देखी। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को ईरान पर कार्रवाई के लिए सैन्य विकल्प सुझाए गए हैं, हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पैंतरेबाजी न की जाए।

सरकारी सख्ती और बलों की सराहना
ईरानी सरकारी टेलीविजन पर संसद सत्र का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें कालिबाफ ने पुलिस और रिवोल्यूशनरी गार्ड, खासकर बासिज बल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शनों से सख्ती से निपटेगी और गिरफ्तार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...