लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया। इस फैसले से अब उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका मिलेगा जो पहले आयु सीमा के बाहर होने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

अखिलेश यादव ने जताई खुशी
इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उप्र पुलिस भर्ती में जनाक्रोश के आगे भाजपा सरकार को झुकना ही पड़ा और सभी संघर्षरत अभ्यर्थियों के समर्थन में हमारी कोशिश कामयाब हुई है। संवेदनहीन भाजपा सरकार बिना दबाव के जनहित का कोई काम नहीं करती है। ये एकजुटता की जीत है।”
आवेदन प्रक्रिया और पिछली मांगें
बता दें कि 31 जनवरी से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों ने लगातार आयु सीमा बढ़ाने की मांग की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का निर्णय लिया। यह राहत केवल इस भर्ती सत्र के लिए लागू होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine