नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी, जो प्रधानमंत्री आवास पर संपन्न हुई। यह बैठक आगामी बजट से पहले हुई, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई होगी।
शनिवार को अपने घर से निकलते समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से बातचीत की और कहा, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने जा रही हूं। उनकी अगुवाई में दिल्ली को उसका हक मिलेगा।मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड में हैं। उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तीन बैठकें की, जिनमें टूटी सड़कों की मरम्मत और जल आपूर्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
CM of Delhi, Smt. @gupta_rekha Ji, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/2EV8ie9qJG
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को उसका हर अधिकार मिलेगा और राजधानी का विकास तेज गति से होगा।