दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने जीत हासिल की है और उन्हें राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया गया है। इस कड़ी में जो बाइडेन को चौतरफा बधाइयां मिलना भी शुरू हो गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है। हालांकि इसी बीच खबर मिल रही है कि चीन ने जो बाइडेन को बधाई देने से साफ़ इनकार कर दिया है।
जो बाइडेन की जीत पर चीन ने दिया ये बयान
मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने सोमवार को कहा है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों का निर्धारण होना अभी भी बाकी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, हमारी समझ है कि अमेरिका के कानूनों और प्रक्रिया के मुताबिक चुनाव के नतीजे तय किए जाएंगे। संवाददाताओं के बार-बार सवाल पूछने के बावजूद वांग ने बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अमेरिका की नई सरकार चीन को लेकर बीच का कोई रास्ता निकाल लेगी।
आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी अपनी हार कबूल नहीं की है। उन्होंने अमेरिकी चुनाव के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने की बात कहा है। ट्रंप ने बीते रविवार को ट्वीट किया था कि कब से मीडिया तय करने लगी कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा?
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बयां की मोदी सरकार के फैसलों की हकीकत, कहा- उजाड़ दिए हजारों घर
ट्रंप की तरह मेक्सिको के राष्ट्रपति भी उनकी हार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति मैनुएल लोपेज ऑब्रेडर ने ट्रंप का साथ देते हुए कहा है कि जब तक कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हो जाती है, तब तक वे बाइडेन को जीत की बधाई नहीं देंगे। लोपेज ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रति उनका रवैया बहुत ही सम्मानजनक रहा है।