रैड एफएम ने की द कवि कलेक्टिव के दूसरे सीज़न की घोषणा

भारत के अग्रणी प्राइवेट रेडियो एवं एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रैड एफएम ने द कवि कलेक्टिव के दूसरे सीज़न की घोषणा की है, इस बार इस पोयट्री फेस्टिवल को आधुनिक ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। इस डिजिटल कार्यक्रम में देश भर से सर्वश्रेष्ठ कवि हिस्सा लेंगे। शो शनिवार 4 दिसम्बर शाम 8 बजे से Bookmyshow पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।

द कवि कलेक्टिव एक ऐसी पहल है जो दिग्गज एवं उभरते कवियों को एक ही मंच पर लाती है। इस सीजन कविता जगत से प्रख्यात व्यक्तित्व जैसे स्वानंद किरकिरे, डॉ सुनील जोगी, निधी नरवाल, अमनदीप सिंह, हैली शाह और प्रिया मलिक मंच पर मौजूद रहेंगे। आरजे रौनक प्रिया मलिक के साथ इस शाम की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा रैड एफएम ऑन-एयर कॉन्टेस्ट के ज़रिए नए कवियों को भी इस संस्करण में हिस्सा लेन का मौका दे रहा है।

इस अवसर पर निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीओओ, रैड एफएम और मैजिक एफएम ने कहा, “द कवि कलेक्टिव, कवियों को एकजुट कर एक ही मंच पर लाता है और कविता गायन को नए तरीके से रौशन करता है। हमने आधुनिक ट्विस्ट देते हुए भी कवि सम्मेलन’ के सार को बनाए रखा है और प्रख्यात एवं उभरते कवियों को इस मंच पर आने का अवसर दिया है। कविता लिखने का अर्थ सिर्फ कुछ छंद लिखने से नहीं है, बल्कि पिछले सालों के दौरान हमारे व्यक्तिगत एवं राष्ट्रीय जीवन में बहुत कुछ ऐसा हुआ है, जिसका बखान कविताओं के माध्यम से किया गया है।

For more details, please contact: Priyanka Kumar 9810094244

कार्यक्रम का प्रसारण ऑनलाईन, ऑन-एयर और ऑन ग्राउण्ड (आमंत्रण के द्वारा) किया जाएगा। यहां रजिस्टर करें: https://in.bookmyshow.com/events/the-kavi-collective/ET00317780