बॉलीवुड फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने कुछ दिनों पहले ही बिग बजट फिल्म ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ का ऐलान किया था, जिसे भारत 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ऐलान के साथ ही यह बातें शुरू हो गई हैं कि इसमें कर्ण का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा ? यह फिल्म पहले चियान विक्रम करने वाले थे, जिस कारण कुछ लोग मान रहे हैं कि ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ उन्हीं के साथ बनेगी लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा दिया जा रहा है कि मेकर्स ने रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

पीपिंगमून की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ‘पूजा एंटरटेनमेंट ने सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का निर्माण नए सिरे से शुरू करने का मन बनाया है। मेकर्स अब फिल्म को नई कास्ट और बड़े बैनर के साथ शुरू करना चाहते हैं। फिल्म के मेकर्स इसे शानदार विजुअल इफेक्ट वर्क के साथ बनाएंगे और वो एक बेहतरीन एक्टर की तलाश में हैं जो कर्ण का किरदार खूबसूरती से पर्दे पर पेश कर सके। मेकर्स को लगता है कि कर्ण के किरदार के लिए रणवीर सिंह एकदम परफेक्ट रहेंगे, जिस कारण उन्होंने उनसे बात की है। रणवीर सिंह ने भी इस प्रोजेक्ट में इंट्रेस्ट दिखाया है। अभी तक रणवीर सिंह और मेकर्स के बीच बातचीत फाइनल नहीं हुई है।’
यह भी पढ़े: अजय देवगन के साथ अब शाहरुख खान भी बेचेंगे पान मसाला, लोगों ने बनाया मजाक
रणवीर सिंह इस बिग बजट ड्रामा के लिए हां कहेंगे या नहीं, यह नरेशन के बाद ही पता चलेगा। सूत्र के अनुसार, ‘सूर्यपुत्र महावारी कर्ण को लेकर अभी बातें बहुत ही शुरुआती दौर में हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि रणवीर सिंह फिल्म के लिए हां जरूर कहेंगे क्योंकि इसका बजट लगभग 300 करोड़ रूपये के आसपास रहेगा।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine