चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रामलीला मंच और व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से आधुनिक तकनीक से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। यहां लीला को पहले दिन व्यापार संघ गोपेश्वर में संस्थापक सदस्य विद्यादत्त तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता मधुली देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया।

लीला के प्रथम दिन रावण, कुंभकरण और विभीषण ने ब्रह्मा की तपस्या कर क्रमशः अमरता, छह माह की निंद्रा और प्रभु भक्ति का वरदान पाया। इसके बाद देव ऋषि नारद ने रावत को शिव समेत कैलाश को लंका लाकर राज्य की शोभा बढ़ाने की सलाह दी। इस पर रावण कैलाश को लंका लाने का प्रयास करता है, जिससे नाराज शिव उसे श्राप देते हैं।
रावण शिव तांडव स्तोत्र की रचना कर भगवान शिव के क्रोध को शांत कर क्षमा मांगता है, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव रावण को चंद्रहास खडग प्रदान करते हैं। ब्रह्मदेव और शिव से वरदान पाकर रावण देवताओं से बैर ले लेता है और अपने सैनिकों को ऋषि मुनियों यज्ञ व अनुष्ठान विध्वंस करने और उनसे कर लेने का आदेश देता है। ऐसे में सैनिकों की ओर से कर मांगने पर ऋषि मुनियों कर के रूप में अपना रक्त प्रदान कर रावण के सर्वनाश का श्राप देते हैं, वहीं पूजा, यज्ञ और अनुष्ठान के बंद होने से देवताओं को आहुति न मिलने पर उनकी शक्ति क्षीण होने लगती है और वह ब्रह्मा से इसके निदान का सुझाव लेने पहुंचते हैं।
इस पर ब्रह्म देव देवताओं को भगवान नारायण से समस्या के निराकरण के लिए बात करने की बात कही जाती है और देवताओं के अनुग्रह पर भगवान नारायण त्रेता युग में राम अवतार लेकर रावण के विनाश का आश्वासन देते हैं।
बंगाल में भाजपा को एक और झटका, इस दिग्गज नेता ने ने छोड़ी पार्टी
इस मौके पर संयुक्त रामला मंच के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला महामंत्री आशीष चैहान उपाध्यक्ष जगदीश पोखरियाल अनूप खंडूरी सुनील चैहान पीयूष बिश्नोई हेम दरमोडा प्रेम पुजारी, राजा तिवारी, राकेश मैठानी कमल राणा, जगमोहन आदि मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine