राखी स्पेशल वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफा है बेहद किफायती

लखनऊ। कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन हर व्यक्ति को विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में त्योहार का समय भी पास हो तो तो समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में डाक विभाग ने रक्षाबंधन के मौके पर राखी भेजने के लिए मात्र दस रूपये किमत के ‘वाटरप्रूफ’ डिजाइनर लिफाफे तैयार किये हैं।

मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ”कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बहनों द्वारा भाइयों की कलाइयों पर बांधने वाली राखी सुरक्षित रूप में एवं तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई। इसकी विशेषता ये है कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं। जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...