प्रदेश की सभी सरकारी इमारतों पर अब रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनविार्य होगा। सरकारी भवन हो या प्राइवेट अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी बूंद-बूंद पानी बचाने के लिए वर्षा जल संचयन के संयंत्र लगाए जाएंगे। मंगलवार को गोमतीनगर स्थित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में इस तरह के निर्देश जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिये। वो यहां भूगर्भ जल विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे।
जल शक्ति मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्ती से सभी सरकारी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने और इसका पालन अनिवार्य रूप से कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिलों पर दौरे के दौरान वो सरकारी भवनों की पड़ताल भी करेंगे। अगर उनको सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन के संयंत्र नहीं मिले तो कार्रवाई भी करेंगे। बैठक में उन्होंने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानि करने के भी आदेश दिये। इसके लिये हर जिले से एक अवर अभियंता, तीन जूनियर इंजीनियरों और मण्डल से एक अधिशसी अभियंता के चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिये।