संसद में जारी बजट सत्र के दौरान बीते दिन लोकसभा में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिया गया हम दो, हमारे दो वाला बयान अब उन्ही के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। दरअसल, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राहुल के इस बयान के खिलाफ बड़ा कदम बढाया है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है।

यह भी पढ़ें: TMC सांसद के इस्तीफे से कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहौल, चर्चाओं के बाजार में बढ़ी गर्मी
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने गुरूवार को लोकसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को ‘हम दो हमारे दो’ की सरकार करार दिया था. उन्होंने कहा था कि इस देश को सिर्फ चार लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं लोगों को विकल्प दिया गया है। सरकार की ओर से लोगों को भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का विकल्प मिला हैं। ऐसे में जब ये तीन काले कृषि कानून लागू होंगे, इस देश के किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी का धंधा बंद हो जाएगा। तब ‘हम दो हमारे दो’ वाली सरकार के साथ सिर्फ चार लोग इस देश को चलाएंगे।
उन्होंने कहा था कि सरकार गरीबों की चिंता करने के बजाय सिर्फ चंद पूंजीपतियों की परवाह करती है। काले कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि यह किसान नहीं देश का आंदोलन है। किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है। मुझसे लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा।
राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो उठी. लोकसभा में उनकी टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि वह बजट पर तैयारी करके नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सदन एवं देश में भी कम रहते हैं जिसका खामियाजा सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल जी हम दो, हमारे दो की बात करते हैं, ऐसा कह कर वे दीदी, जीजाजी एवं बच्चों की बात करते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा था कि मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि जिन दो उद्योग घरानों की बात करते हैं, उन्हें केरल में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बंदरगाह क्यों दिया गया? ये आपके ही हैं, आपने ही पाले हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine