हिदू नवजागरण मंच के वार्षिक कार्यक्रम जिला मंगल मिलन का आयोजन पताही स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने एवं संचालन संजय कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन तीन सत्रों मे किया गया। जिसमे मंगलाचरण परिचर्चा, संगठनात्मक प्रतिवेदन की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम मे सम्मिलित अतिथियों का स्वागत प्रखंड प्रधान नवल किशोर सिंह ने की। परिचर्चा को संबोधित करते मानस विद्वान प्रो. रामनिरंजन पांडेय ने कहा कि हिदू समाज कई समस्याओ का सामना कर रहा है लेकिन बडी बात तो यह है कि समाज इन समस्याओं के प्रति उदासीन है। इसलिए समाज को जागृत करना होगा। क्योकी समाज का जागरण हीं सभी समस्याओं का समाधान है। हिदू नवजागरण मंच इस कार्य को कर रहा है।
संगठन सत्र में मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हिदू समाज को संगठित एवं संस्कारित करने हेतु मंच का अभिनव प्रयोग मंगल मिलन है। उन्होने कहा कि जिला के एक सौ से अधिक गांवो में मंगल मिलन केंद्र चलाये जा रहें हैं। मंगल मिलन सत्र की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ। आध्यात्मिक सत्र को मदन शर्मा शास्त्री,योगसत्र को योगाचार्य सुशील दास, औषधि सत्र को राममनोहर जी, सामाजिक सत्र को अनिल मिश्र एवं शंभू जायसवाल ने संबोधित किया।
शहनाज गिल के समर्थन में उतरे करणवीर बोहरा
अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा ने कहा कि हिदू नवजागरण मंच एक मिशन एवं तपस्या है जो रामराज्य के लक्ष्य को सामने रखकर काम कर रहा है। हम सभी नित्य चंदन लगाकर एवं अपने गांव में मंगल मिलन शुरू कर इस रामराज्य की यात्रा में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में मुरारी शरण पांडेय, डॉ. हरेकृष्ण सिंह, प्रो शालिनी देवी, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, जगदीश प्रसाद, धनंजय प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार तिवारी,सुरेश नारायण पांडेय, आनंद मिश्रा, कुंदन कुमार, विजय उपाध्याय,रुमीत रोशन,मदन जयसवाल,अवधेश तिवारी, रामबाबू सिंह,प्रमोद पटेल, मुन्ना कुमार सिंह,श्रवण कुमार गुप्ता, उपेंद्र पांडे, जयप्रकाश सिंह, रामविनय चौधुर, संजय भगत, गोपाल प्रसाद, विजय उपाध्याय, कन्हैया प्रसाद,अवध साह, संतोष कुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, रघुनाथ सिंह, बैधनाथ ठाकुर, त्रिलोकी नाथ चौधरी,ओमप्रकाश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,सुरज सिंह,ललन सिंह, आदि उपस्थित थे।