नैनीताल। जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट दो दिन बाद आगामी सात अक्टूबर से कार्य करना प्रारंभ कर देगा। इसी दिन उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स यानी अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ऋषिकेश से इसका वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इस दिन पीएम केयर फंड से देशभर में बने ऑक्सीजन प्लांटों का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण करने वाले हें।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में विशाल आकार के ऑक्सीजन प्लांट के पहुंचने के बाद इसे स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के लोकार्पण करने के बाद कोरोना से युद्ध और अन्य बीमारियों के समय भी आपातकाल में आक्सीजन की आवश्यकता पड़ते ही रोगियों को यहां से हल्द्वानी रेफर नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में डीएम धीराज गर्ब्याल के प्रयासों से एमपी लेड निधि के 45 लाख रुपए से ऑक्सीजन प्लांट स्थपित किया जा रहा है।