देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऋषिकेश पहुंचने पर शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में करीब 10 बजकर 58 मिनट पर उतरा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले दो हेलीकॉप्टर एम्स में उतरे और सुरक्षा दल ने परिसर में मोर्चा संभाला। इससे पहले उनके आगमन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। एम्स के गेट बंद किए गए।
प्रधानमंत्री ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वर्चुअल माध्यम से वह देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद हैं। एम्स ऋषिकेश में मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine