उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘घाम तापो टूरिज्म’ की ब्रांडिंग की। हर्षिल में आयोजित जनसभा में उन्होंने हाल ही में माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर बताते हुए कहा कि यहां आकर वे धन्य महसूस कर रहे हैं।
उत्तराखंड का दशक बनने की ओर अग्रसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने महसूस किया था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। अब यह भावना हकीकत में बदल रही है। राज्य में चारधाम यात्रा, ऑल वेदर रोड, रेलवे और हेली सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। हाल ही में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी मिली, जिससे यात्रा सुगम होगी।
शीतकालीन पर्यटन को मिली नई दिशा
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीतकालीन पर्यटन पहल की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड को 365 दिन का पर्यटन स्थल बनाना आवश्यक है। सर्दियों में पर्यटकों की कमी से स्थानीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, जबकि यहां ट्रैकिंग, स्कीइंग और आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आकर्षण सर्दियों में भी बरकरार रहता है।
सीमांत गांवों को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था, लेकिन अब वे पहला गांव बन रहे हैं। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत नेलांग और जादुंग गांव को फिर से बसाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
Highlights from the programme in Uttarakhand, which will encourage winter tourism and boost the local economy. pic.twitter.com/c7wSwytKox
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियों में जब देश के अन्य हिस्सों में कोहरा रहता है, तब उत्तराखंड की धूप का आनंद लिया जा सकता है, जिसे गढ़वाली में ‘घाम तापो टूरिज्म’ कहते हैं। उन्होंने कॉरपोरेट जगत से सेमिनार और कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड को प्राथमिकता देने की अपील की। इसके अलावा, उन्होंने उत्तराखंड को वेडिंग और फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को हर क्षेत्र में उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। उन्होंने चारधाम यात्रा और शीतकालीन पर्यटन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स और धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा।