Post Office Scheme: ₹2 लाख जमा करें, मैच्योरिटी पर पाएं पूरे ₹4 लाख, जानिए डबल मनी स्कीम की पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। खास बात यह है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में निवेशकों को पहले की तरह आकर्षक ब्याज का लाभ मिलता रहेगा।

पोस्ट ऑफिस कई तरह की सेविंग स्कीम चलाता है, जिनमें एक ऐसी योजना भी है, जिसमें आपका पैसा मैच्योरिटी पर सीधे डबल हो जाता है। हम बात कर रहे हैं किसान विकास पत्र (KVP) की, जिसमें ₹2 लाख निवेश करने पर आपको ₹2 लाख का फिक्स ब्याज मिलता है।

किसान विकास पत्र (KVP): यहां पैसा होता है सीधे दोगुना

किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक लोकप्रिय और भरोसेमंद बचत योजना है। इस स्कीम में एकमुश्त निवेश किया जाता है और निवेश की गई राशि मैच्योरिटी पर दोगुनी होकर मिलती है। चाहे आप इसमें ₹1 लाख लगाएं या ₹10 लाख, सभी पर समान नियम लागू होते हैं।

फिलहाल KVP पर 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज दर के अनुसार यह स्कीम 115 महीनों (9 साल 7 महीने) में मैच्योर होती है और आपका निवेश पूरी तरह डबल हो जाता है। खास बात यह है कि इस योजना में आप सिर्फ ₹1000 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

₹2 लाख निवेश पर मिलेंगे पूरे ₹4 लाख

अगर आप किसान विकास पत्र में ₹2,00,000 का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹4,00,000 मिलेंगे। यानी ₹2 लाख मूलधन और ₹2 लाख फिक्स ब्याज। इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है, जिससे बड़े निवेशक भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

KVP में गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसमें आप सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...