पुलिस ने अजय राय को संभल जाने से रोका तो भड़क उठे कांग्रेस कार्यकर्ता, हुई हाथापाई

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर रखा है। अभी बीते दिनों शनिवार को जहां संभल जा रहे पुलिस ने सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय को उनके घर के सामने रोककर उनके इरादों पर पानी फेर दिया था, वहीं अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर रोककर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के संभल दौरे को कुठाराघात पहुंचाया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच में हाथापाई भी देखने को मिली।

संभल न जाने के लिए पुलिस ने अजय राय को थमाई नोटिस

दरअसल, लखनऊ में यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। यह घटना उस समय हुई जब प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने के लिए पार्टी कार्यालय से निकला था।

जब वह भारी पुलिस तैनाती के बीच लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से संभल के लिए रवाना होने वाले थे, तब अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम हरफनमौला हैं। हम लोगों के साथ हैं, हम उनके कल्याण के बारे में बात करेंगे। मैं संभल जाने की कोशिश कर रहा हूं। अत्याचार के दौरान कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी रहेगी।

अजय राय को नोटिस मिलने के बाद आई रामगोपाल की प्रतिक्रिया

इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कांग्रेस नेता अजय राय को एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें उनसे संभल का अपना निर्धारित दौरा रद्द करने को कहा गया था। इसके जवाब में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता व राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार नहीं चाहती कि कोई भी हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करे। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि सरकार अपनी विफलता और प्रशासन की मूर्खता को जनता के सामने उजागर नहीं करना चाहती।

‘भाजपा नहीं चाहती कोई भी व्यक्ति संभल जाए’

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि वे (भाजपा) नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति संभल जाए। अखिलेश यादव मेरठ में एक शादी में जा रहे थे। उन्होंने सोचा कि वह संभल जाएंगे। जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं। वे किसी को भी जाने नहीं देंगे, क्योंकि वे नहीं चाहते कि सच्चाई जनता के सामने आए। वे सरकार की विफलता और प्रशासन की मूर्खता को उजागर नहीं करना चाहते।

नोटिस में पुलिस ने अजय राय से की संभल न जाने की अपील

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को आज राज्य पुलिस ने एक नोटिस जारी कर संभल न जाने को कहा। नोटिस में कहा गया है कि सम्भल जिले में शांति एवं सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्हें जनहित में सहयोग करना चाहिए तथा अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित करना चाहिए, ताकि सम्भल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित आदेश धारा 163 बीएनएसएस का उल्लंघन न हो।

यह भी पढ़ें : हिंदू लड़के को जान देकर चुकानी पड़ी मुस्लिम लड़की से मोहब्बत करने की कीमत, फैला सांप्रदायिक तनाव

इस बीच, अजय राय ने कहा कि वह संभल शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे। उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और मुझसे कहा है कि मेरे जाने से अराजकता फैल जाएगी। निश्चित रूप से, हम भी अराजकता नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार द्वारा वहां जो अत्याचार और अन्याय किया गया, मैं चाहता हूं कि मेरा नेतृत्व यह जाने। पुलिस ने मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।