नई दिल्ली। शाओमी के सब-ब्रांड पोको (POCO) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO M8 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन लेकर आया है। 3D कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 4 बड़े Android OS अपडेट के वादे के साथ यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करता है।
शानदार 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
POCO M8 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट और 68.7 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TÜV ट्रिपल सर्टिफिकेशन, 3840Hz PWM डिमिंग और DC डिमिंग जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.35mm और वजन 178 ग्राम है।
Snapdragon 6 Gen 3 और दमदार परफॉर्मेंस
फोन में Snapdragon 6 Gen 3 SoC दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर 8.25 लाख से ज्यादा बताया गया है। यह पिछले जेनरेशन की तुलना में 83% बेहतर परफॉर्मेंस देता है। डिवाइस में 8GB फिजिकल RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM मिलती है, यानी कुल 16GB RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Android 15 और लंबे समय तक अपडेट का भरोसा
POCO M8 5G Android 15 पर आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है। इसमें Google Gemini और Circle to Search जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन के लिए 4 बड़े Android OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की पुष्टि की है।
50MP कैमरा और AI फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का डुअल AI रियर कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 2x इन-सेंसर जूम सपोर्ट करता है। वहीं, 20MP का फ्रंट कैमरा AI-एन्हांस्ड पोर्ट्रेट और ऑटोमैटिक पोर्ट्रेट डिटेक्शन के साथ आता है। कैमरा फीचर्स में AI मैजिक इरेज़र प्रो, AI स्काई रिप्लेसमेंट, लाइव फोटो और रेट्रो फिल्म मोड शामिल हैं।
5520mAh बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग
POCO M8 5G में 5520mAh की EV-ग्रेड सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो सामान्य इस्तेमाल पर 1.6 दिन तक चलने का दावा करती है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे यह सिर्फ 28 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा 18W रिवर्स चार्जिंग और 5 साल की बैटरी ड्यूरेबिलिटी का दावा भी किया गया है।
ड्यूरेबिलिटी और ऑडियो क्वालिटी
फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें IP66 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन और 1.7 मीटर ड्रॉप रेजिस्टेंस टेस्ट शामिल है।
कीमत और उपलब्धता
POCO M8 5G को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर रंगों में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत इसकी शुरुआती प्रभावी कीमत ₹15,999 रखी गई है। 6GB+128GB वेरिएंट ₹15,999, 8GB+128GB वेरिएंट ₹16,999 और 8GB+256GB वेरिएंट ₹18,999 में मिलेगा। यह ऑफर पहली सेल के शुरुआती 12 घंटे के लिए वैध रहेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine