पीएम मोदी आज 18वें रोजगार मेले में देंगे 61 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, देशभर के 45 स्थानों पर होगा आयोजन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की रोजगार सृजन पहल के तहत शनिवार को बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18वें रोजगार मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम देशभर के 45 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पहल
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को तेजी से सरकारी सेवाओं से जोड़ना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना है।

अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को मिल चुके हैं नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला की शुरुआत के बाद से अब तक देशभर में आयोजित कार्यक्रमों के जरिए 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। 18वां रोजगार मेला इस श्रृंखला का अगला अहम पड़ाव माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में प्रवेश मिलेगा।

सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में होगी नियुक्ति
इस रोजगार मेले के माध्यम से चयनित उम्मीदवार केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। इनमें गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं।

देश के हर कोने से जुड़ेगा युवा वर्ग
18वां रोजगार मेला देश के सभी हिस्सों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित अभ्यर्थी अपने-अपने स्थानों पर कार्यक्रम के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सरकारी सेवा में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...