पहले मां काली के पोस्टर पर विवाद और फिर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने एक संबोधन में मां काली का जिक्र किया। पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘भारत पर मां काली का असीम आशीर्वाद है। आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर भारत आगे बढ़ रहा है। विश्व कल्याण की भावना से भारत आगे बढ़ रहा है। आस्था पवित्र होती है। शक्ति हमारी पथ प्रदर्शक होती है।’
पीएम ने आगे कहा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने माँ काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। वो कहते थे- ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ माँ की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है।
पीएम मोदी की इन बातों को लीना मणिमेकलाई के मां काली पर बनाए गए विवादित पोस्टर के साथ ही महुआ मोइत्रा की बातों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
पीएम ने कहा, आज का ये आयोजन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी कई भावनाओं और स्मृतियों से भरा हुआ है। स्वामी आत्मस्थानंद जी ने शतायु जीवन के काफी करीब ही अपना शरीर त्यागा था। मुझे सदैव उनका आशीर्वाद मिला है। ये मेरा सौभाग्य है कि आखरी पल तक मेरा उन से संपर्क रहा।
फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- वल्लभ भवन मंत्रालय को बना दिया था दलालों का अड्डा
आखरी पल तक स्वामी जी का मुझ पर आशीर्वाद बना रहा और मैं ये अनुभव करता रहा कि स्वामी जी महाराज चेतन स्वरूप में आज भी हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे खुशी है उनके जीनव और मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज दो स्मृति संस्करण, चित्र जीवनी और डॉक्युमेंट्री भी रिलीज हो रही है।