प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेघायल के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं मेघालय के सभी भाइयों और बहनों को राज्य को समर्पित कनेक्टिविटी, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार योजनाओं के लिए बधाई देता हूं। यह एक संयोग है कि जब फुटबॉल विश्व कप फाइनल हो रहा है, तो मैं फुटबॉल प्रेमियों को फुटबॉल पर संबोधित कर रहा हूं।” एक तरफ दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है और हम एक फुटबॉल ग्राउंड से विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि “फुटबॉल में अगर कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही पिछले 8 सालों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया है। खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है।”
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					