पीएम नरेन्द्र मोदी मेरे मित्र हैं, भगवान उन्हें लंबी उम्र दे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी की हत्या को लेकर दिए गए बयान पर यह बात कही। शिकारपुर स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में हमारी विचारधारा अलग है, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब शिलान्यास मंत्री बन गए हैं, शिलान्यास विभाग अपने पास ही रख लिया है। रोज शिलान्यास कर रहे हैं, आज ही डिंडौरी, कटनी और इंदौर में शिलान्यास के कार्यक्रम हैं, लेकिन जनता अब मूर्ख नहीं बनने वाली है। आज भाजपा के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन ही बचा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा से कराएंगे कथा
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बजरंग दल और आरएसएस में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शामिल करने के बयान पर कमल नाथ ने कहा प्रदीप मिश्रा मुझसे कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में कब कथा करना है आप टाइम बताइए। मैंने उनसे कहा कि मैं आपको तारीख बताता हूं, लोग कहेंगे कि वे बीजेपी के हैं। इसकी मुझे चिंता नहीं है। मकसद लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना है। मैंने सिमरिया हनुमान मंदिर बनाया वह अपनी धार्मिक भावना से बनाया। मैंने इसकी कोई पब्लिसिटी नहीं की। यह सब भावनाओं से होता है, अपना देश भावनाओं का देश है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया, जवानों से माफी मांगें
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में लोग स्वेच्छा से साथ आ रहे हैं। प्रदेश में भी इस यात्रा में आए हुए लोग 80 फीसदी थे, लाए हुए सिर्फ 20 फीसदी थे।कमल नाथ ने कहा कि पीएम मोदी के गृह क्षेत्र में भी सारे विधायक भाजपा के नही हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में सारे विधायक कांग्रेस के हैं।