देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया। खजूरी में पीएम मोदी ने करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया और इस दौरान करीब 30 मिनट तक वह किसानों के मुद्दों पर ही बोलते रहे।
वाराणसी के खजूरी में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उनका पूरा फोकस किसान और किसान आंदोलन पर रहा। उन्होंने किसानों को ‘अन्नदाता’ कहा और काशी की धरती से उन्हें नमस्कार किया।
MSP से लेकर कृषि कानून तक बोले प्रधानमंत्री
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से लेकर कृषि कानून तक पर चर्चा की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार मंडियों को और आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्वयंसेवकों के मिलने प्रतापगढ़ पहुंचे आरएसएस प्रचारक रमेश जी, कहा- यही है हमारा परिवार
पीएम मोदी ने कहा कि नए कानून के तहत मंडियां और एमएसपी नहीं हटाए जा रहे हैं। अगर कोई पुराने सिस्टम से लेन-देन को उचित समझता है तो नए कृषि कानून में कोई रोक नहीं लगाई है। नए कृषि सुधारों से नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आपको याद रखना है कि यही लोग पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सवाल उठाते थे। ये लोग अफवाह फैलाते थे कि मोदी ने एक बार पैसा दिया है। दोबारा नहीं देगा।
वहीं, एक राज्य ने तो किसान सम्मान योजना को लागू ही नहीं होने दिया। इसके अलावा कर्जमाफी के नाम पर भी किसानों को धोखा दिया गया। मैं छल नहीं, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम कर रहा हूं।