चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों को अब ऋषिकेश में कोविड जांच और पंजीकरण के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन के निर्देश पर ऋषिकेश बस अड्डे पर कोविड जांच केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है। केंद्र पर तीर्थ यात्रियों को जहां कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है वहीं पंजीकरण की भी सुविधा दी जा रही है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीते दिनों चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान गढ़वाल आयुक्त की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश बस टर्मिनल पर कोविड जांच केंद्र संचालन के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में ऋषिकेश में केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर सैंपल लेने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। यहां लिए गए नमूनों की जांच एम्स ऋषिकेश में करवाई जाएगी। साथ ही यहां कोविड जांच और पंजीकरण की सुविधा तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे चार धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।