बीते दिन विजयदशमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जगह-जगह पर रावण के पुतले का दहन कर असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व का मनाया। लेकिन पंजाब में रावण के पुतले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर जलाया गया। अबी इस मुद्दे ने नया राजनीतिक घमासान शुरू कर दिया है। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। जेपी नड्डा ने इस घटना को राहुल गांधी के डायरेक्शन में हुआ ड्रामा करार दिया है। तो वहीँ राहुल गांधी ने इसे पीएम मोदी को लेकर लोगों के दिलों में मौजूद गुस्सा बताया है।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथों
इस मुद्दे का विरोध करते हुए जेपी नड्डा ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि पंजाब में पीएम मोदी का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा राहुल गांधी के द्वारा निर्देशित है, लेकिन उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी। उन्होंने आगे लिखा कि नेहरू-गांधी खानदान ने कभी भी प्रधानमंत्री पद का आदर नहीं किया है। 2004-2014 के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला था जब यूपीए के शासनकाल में पीएम पद को संस्थागत तरीके से कमजोर किया गया था।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये दुखद है कि पंजाब के लोगों का गुस्सा इस कदर तक बढ़ गया है। राहुल ने कहा कि कल पूरे पंजाब में ऐसा हुआ, ये दुखद है कि पंजाब प्रधानमंत्री के प्रति ऐसा गुस्सा जता रहा है, ये बहुत ही खतरनाक उदाहरण है और हमारे देश के लिए बुरा है, प्रधानमंत्री को इन लोगों से बात करनी चाहिए और इन्हें तत्काल राहत देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: प्याज की माला पहनकर निकले तेजस्वी यादव, मोदी सरकार पर मढ़े कई गंभीर आरोप
आपको बता दें कि इन दिनों पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक का जमकर विरोध किया जा रहा है। पंजाब के कई किसान मोदी सरकार के कदम के खिलाफ सडकों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं।