लखनऊ । केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्मिकों एवं उनके परिवारों के शैक्षणिक सशक्तिकरण और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, लखनऊ में सीआरपीएफ (आरसीडब्लूए) की अध्यक्ष, ग्रुप सेंटर लखनऊ द्वारा प्रतिनिधित्व) और ध्येय फाउंडेशन, जो एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा एवं प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान है, के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के अंतर्गत, ध्येय फाउंडेशन इन सेवाओं को रियायती दरों पर उपलब्ध कराएगा, जिससे सीआरपीएफ परिवारों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। यह सहयोग आरसीडब्लूए के अंतर्गत व्यापक कल्याण दृष्टिकोण का हिस्सा है और सीआरपीएफ परिवारों के बच्चों को सिविल एवं न्यायिक सेवाओं में प्रतिष्ठित करियर के लिए प्रेरित एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
यह समझौता ज्ञापन ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों एवं ध्येय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से हस्ताक्षरित किया गया। मौके पर उप महानिरीक्षक (डीआईजी), जीसी, सीआरपीएफ ने ऐसे सहयोगों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि यह पहल सीआरपीएफ के आश्रितों के भविष्य को आकार देने में सहायक होगी। साथ ही उन्होंने ध्येय फाउंडेशन की राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के माध्यम से निभाई जा रही भूमिका की सराहना की।
यह समझौता सीआरपीएफ के शहीद, मृतक, सेवानिवृत्त, स्वैच्छिक सेवानिवृत्त तथा सेवारत कार्मिकों के आश्रितों एवं बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज़ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया गया है। इन परीक्षाओं में मुख्य रूप से शामिल हैं इसमें सिविल सेवा परीक्षा (IAS), राज्य पीसीएस (PCS) परीक्षाएं,न्यायिक सेवा परीक्षाएं, सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षाएं,विधि प्रवेश परीक्षाएं, अन्य संबंधित टेस्ट सीरीज़ शामिल है ।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					