अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अवध प्रान्त का ६१वें प्रान्त अधिवेशन का आयोजन शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुरू हुआ। प्रदर्शनी उद्घाटन में पद्मश्री गणितज्ञ मणिन्द्र अग्रवाल, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, प्रांत अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रांत मंत्री अंकित शुक्ल, कुलदीप पति त्रिपाठी एवं अभिलाषा गुप्ता उपस्थित रहे।

पद्मश्री गणितज्ञ मणिन्द्र अग्रवाल कहा कि हम सभी को वैचारिक रूप से आज़ाद होने की आवश्यकता है।| भारत में क्षमता व योग्यता की प्रचुरता है। किसी संकट का सामना करने की बजाय हार मांनने की प्रवर्ति को भूलना होगा। युवाओं के अंदर जो जजबा है वह इस देश को काफी आगे ले जा सकता है |
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह अपने उध्बोधन में कहा कि भारत में जन्म लेना गौरव की बात है | उत्तर प्रदेश सरकार के कामों के लिए सरकार को अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा की आज उत्तर प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में अव्वल राष्ट्र की स्वाधीनता में कैसे हमारे पूर्वजों ने बलिदान किया है यह सभी को समरण रखना चाहिए, काकोरी को काण्ड के तौर पर नहीं बल्कि बलिदान के लिए याद रखना चाहिए |
परमाणु सक्षम ‘राफेल मरीन’ का गोवा में आईएनएस विक्रांत के लिए परीक्षण किया गया
प्रांत मंत्री श अंकित शुक्ल अपने उध्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर के समाज को एक आकर देने का काम कर रहे हैं | विद्यार्थी परिषद् द्वारा साल भर की योजनाओं का विवरण उनके द्वारा दिया गया |
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine