कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। हालात यह हो गए हैं कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इलाज के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। श्मशान घाटों पर भी चिताओं की बाढ़ सी आ गई है। बी यही मुद्दा AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाया है। दरअसल, ओवैसी ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है।

ओवैसी ने ट्वीट कर केंद्र पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में @PMOIndia को टैग करते हुए लिखा कि ‘पीएमओ संसद और प्रेस का सामना करने से डरता है, वो श्मशान और कब्रिस्तान के बारे में घंटों बात कर सकता था, लेकिन अस्पतालों के बारे में कभी बात नहीं की, उसे उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों की कमी से खोया है’।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला, मंत्री बनने से पहले ही बड़ी मुसीबत में घिरे TMC के चार नेता
आपको बता दें कि देश में फैले कोरोना की वजह से हालात काफे चिंताजनक हो चुके हैं, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की कमी ने भी लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। केवल वैक्सीन ही नहीं देश में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी मारामारी मची हुई है। लोग अपनों की जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine