एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में भाषण देते हुए उनकी आँखों से आँसू आ गए। वायरल वीडियो को एआईएमआईएम (AIMIM) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। करीब 1 घंटा 40 मिनट के इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों को मैदान नहीं छोड़ने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने 38 सेकंड के दौरान रोते हुए कहा, “हम तुम्हारे जुल्म से नहीं डरेंगे, तुम्हारी ताकत से नहीं डरेंगे, सब्र से मुकाबला करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे।” इस दौरान वीडियो में ‘इंशाअल्लाह’ और ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे भी लगाए गए।
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, “खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहाँगीरपुरी में उनके साथ हिंसा हुई। मैं कह रहा हूँ कि हिम्मत मत खोना। मुझे मौत से डर नहीं है। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं है।” ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएँ हुई हैं, जहाँ पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई।
प्रह्लाद जोशी ने राहुल गाँधी की भविष्यवाणी का दिया जवाब, नकली ज्योतिष कहकर कसा तंज
उन्होंने यह भी कहा, “हम अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले हैं, हिम्मत रखने वाले हैं। मुस्लिम समाज के पास सिर्फ ईमान वाली दौलत है, ऐसे में अल्लाह ही उनके लिए रास्ते खोलेगा। किसी को भी मायूस होने की जररूत नहीं है, उतार चढ़ाव आएँगे, लेकिन हर चुनौती का डटकर सामना किया जाएगा।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine