प्रह्लाद जोशी ने राहुल गाँधी की भविष्यवाणी का दिया जवाब, नकली ज्योतिष कहकर कसा तंज

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को भारत के कोयला संकट (Coal Crisis) पर हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला है और कहा कि वह इन दिनों एक “नकली ज्योतिषी” बन गए हैं. मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, राहुल गांधी इन दिनों नकली ज्योतिषी बन गए हैं. देश में कोयले की कमी के कारण क्या होने वाला है, यह बताने के बजाय उन्हें देश को बताना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ और इस धोखाधड़ी के कारण देश को कितना नुकसान हुआ?”

प्रहलाद जोशी की यह टिप्पणी  तब आई है, जब वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने कल कहा था कि मोदी सरकार को “घृणा का बुलडोजर” चलाना बंद कर देना चाहिए और इसके बजाय बिजली संयंत्रों को चलाना चाहिए.

गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “20 अप्रैल, 2022 को मैंने मोदी सरकार से कहा था कि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो और देश में बिजली संयंत्र शुरू कीजिए. आज कोयले और बिजली संकट ने पूरे देश में तबाही मचा दी है.”

यूपी के मंत्री दे डाला विवादित बयान, कहा- ‘हिंदी नहीं बोलने वालो की…’

उन्होंने आगे कहा, “मैं फिर कह रहा हूं – यह संकट छोटे उद्योगों को नष्ट कर देगा, जिससे बेरोजगारी और बढ़ेगी. छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जिंदगी दांव पर है. इससे आर्थिक नुकसान होगा. रेल और मेट्रो सेवाओं को रोकना पड़ जाएगा”