पटना। पटना के कच्ची दरगाह से वैशाली जिले के रुस्तमपुर जा रही नाव शनिवार रात उफनती गंगा में हाई टेंशन तार से टकरा गई। इसमें करीब 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। हादसे के शिकार हुए अभी भी चार लोग लापता हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात दस बजे एक नाव कच्ची दरगाह से वैशाली के रुस्तमपुर राघोपुर के लिए उफनाती गंगा नदी में रवाना हुई थी। नाव पर करीब पचास से अधिक लोग सवार थे। गंगा के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। गंगा में ऊफान के चलते हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई कम हो गई है। नाव जब वैशाली सीमा के मझधार में पहुंची तो अंधेरा होने के कारण नाविक को पता नहीं चला और नाव की पतवार ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टकरा गई। पतवार में करंट आने के बाद नाव में सवार करीब 20 से ऊपर लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए जबकि कईयों ने गंगा में छलांग लगा दी।रविवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन करने में देरी होने से स्थानीय लोगों मे नाराजगी थी। लापता लोगों के परिजन कच्ची दरगाह पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने फोन पर बताया कि नाव हादसे में 20 से ऊपर लोग घायल हैं। इनका इलाज कच्ची दरगाह के निजी अस्पताल में चल रहा है। नाव पर कितने लोग सवार थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल लापता हुए लोगों में मुन्ना राय, उमा शंकर राय, राजेश राय और निखिल राय शामिल हैं। सभी मल्लिकपुर थाना इलाके के राघोपुर के निवासी हैं।